हिंदी शायरी : ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं।

मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद
2020 hindi sad Shayri
1. काश यह जालिम जुदाई न होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती।
2020 hindi sad Shayri
2. कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं।
2020 hindi sad Shayri
3. तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।
2020 hindi sad Shayri
4. हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ,
जो सोचती रहती हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाती हूँ,
बेशक बहुत मोहब्बत है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में,
पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ।
2020 hindi sad Shayri
5. ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

Post a Comment

0 Comments