मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
ना जाने किस तरह का प्यार कर रहे हैं हम,
जिनके कभी हो नहीं सकते बस उन्ही के हो रहे हैं हम।
एक मिनट लगता है रिश्तों का मजाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में।
बहुत छुपा कर रखा था तेरी मोहब्बत का राज सबसे,
तेरी याद आते ही ये अश्क सब बयान कर देते हैं।
कौन कहता है पैसा सब कुछ खरीद सकता है,
दम है तो टूटे हुए यकीन को पाकर दिखाओ।
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का।
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाओगे तो पूरी दुनिया कम पड़ जायेगी।
यूं तो हर बात सहने का जिगर है,
बस एक तेरा नाम है जो मुझे कमजोर कर देता है।
अकेले सफर करना पड़ता है इस जहां में कामयाबी के लिये,
दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं।
जिंदगी एक हसीन ख्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
ना जाने किस तरह का प्यार कर रहे हैं हम,
जिनके कभी हो नहीं सकते बस उन्ही के हो रहे हैं हम।
एक मिनट लगता है रिश्तों का मजाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में।
बहुत छुपा कर रखा था तेरी मोहब्बत का राज सबसे,
तेरी याद आते ही ये अश्क सब बयान कर देते हैं।
कौन कहता है पैसा सब कुछ खरीद सकता है,
दम है तो टूटे हुए यकीन को पाकर दिखाओ।
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का।
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाओगे तो पूरी दुनिया कम पड़ जायेगी।
यूं तो हर बात सहने का जिगर है,
बस एक तेरा नाम है जो मुझे कमजोर कर देता है।
अकेले सफर करना पड़ता है इस जहां में कामयाबी के लिये,
दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं।
जिंदगी एक हसीन ख्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
0 Comments