हिंदी शायरी : कुछ अधूरी सी है हम दोनों की जिंदगी तुम्हें सुकून की तलाश है और मुझे तुम्हारी

मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
2019 new shayri
ना जाने किस तरह का प्यार कर रहे हैं हम,
जिनके कभी हो नहीं सकते बस उन्ही के हो रहे हैं हम।
एक मिनट लगता है रिश्तों का मजाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में।
2019 new shayri
बहुत छुपा कर रखा था तेरी मोहब्बत का राज सबसे,
तेरी याद आते ही ये अश्क सब बयान कर देते हैं।
कौन कहता है पैसा सब कुछ खरीद सकता है,
दम है तो टूटे हुए यकीन को पाकर दिखाओ।
2019 new shayri
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का।
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाओगे तो पूरी दुनिया कम पड़ जायेगी।
2019 new shayri
यूं तो हर बात सहने का जिगर है,
बस एक तेरा नाम है जो मुझे कमजोर कर देता है।
अकेले सफर करना पड़ता है इस जहां में कामयाबी के लिये,
दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं।
2019 new shayri
जिंदगी एक हसीन ख्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

Post a Comment

0 Comments