हिंदी शायरी : एक छोटा गुनाह मोहब्बत को जिंदगी भर हिसाब लेता है

मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
Google hindi shayri
एक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी।
कभी सीने से लगा कर मेरे दिल की धड़कन तो सुनो,
जो हर पल तुम्हारा ही नाम लेती है।
Google hindi shayri
लफ्जों की बनावट मुझे नहीं आती,
मुझे तुमसे मोहब्बत है सीधी सी बात है।
उसी की तरह मुझे सारा जमाना चाहे,
वो मेरा होने से ज्यादा मुझे पाना चाहे।
Google hindi shayri
रूह तक नीलाम हो जाती है इश्क के बाजार में,
इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बना लेना।
चैन मिलता था जिसे आ कर मेरी पनाहों में,
आज देता है वही अश्क मेरी निगाहों में।
Google hindi shayri
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये किसे मालूम है।
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जायें ये कौन जानता है।
Google hindi shayri
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं,
आखिरी हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं।
हथेलियों‬ पर ‪मेंहदी‬ का जोर ना डालिये,‪

दब के मर जायेगी लकीरें‬ मेरे नाम की।

Post a Comment

0 Comments