मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
बेवजह दीवार पर इल्जाम है बंटवारे का,
कई लोग एक कमरे में भी अलग रहते हैं।
चिराग जलाने का सलीका सीखो साहब,
हवाओं पे इल्ज़ाम लगाने से क्या होगा।
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरों के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा।
आपकी एक आवाज़ सुनने को तरसता है दिल,
हर पल जुदाई मे तडपता है दिल,
ना जाने कब नज़र के सामने आएगे वो,
इस उम्मीद पे हर पल धड़कता हे दिल।
एक इश्क़ है कि जिस की गली जा रहा हूँ मैं,
और दिल की धड़कनों से भी घबरा रहा हूँ मैं,
कर देगा वो माफ़ मेरे हर गुनाह को,
ये सोच कर गुनाह किए जा रहा हूँ मैं।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना,
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।
बेवजह दीवार पर इल्जाम है बंटवारे का,
कई लोग एक कमरे में भी अलग रहते हैं।
चिराग जलाने का सलीका सीखो साहब,
हवाओं पे इल्ज़ाम लगाने से क्या होगा।
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरों के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा।
आपकी एक आवाज़ सुनने को तरसता है दिल,
हर पल जुदाई मे तडपता है दिल,
ना जाने कब नज़र के सामने आएगे वो,
इस उम्मीद पे हर पल धड़कता हे दिल।
एक इश्क़ है कि जिस की गली जा रहा हूँ मैं,
और दिल की धड़कनों से भी घबरा रहा हूँ मैं,
कर देगा वो माफ़ मेरे हर गुनाह को,
ये सोच कर गुनाह किए जा रहा हूँ मैं।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना,
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।
0 Comments