हिंदी शायरी : मोहब्बत के बाद मोहब्बत तो मुमकिन है लेकिन टूट कर चाहना सिर्फ एक बार ही होता है

मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
Sad Shayri
बेवजह दीवार पर इल्जाम है बंटवारे का,
कई लोग एक कमरे में भी अलग रहते हैं।
चिराग जलाने का सलीका सीखो साहब,
हवाओं पे इल्ज़ाम लगाने से क्या होगा।
Hindi sad shayri
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरों के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा।
Hindi sad Shayari
आपकी एक आवाज़ सुनने को तरसता है दिल,
हर पल जुदाई मे तडपता है दिल,
ना जाने कब नज़र के सामने आएगे वो,
इस उम्मीद पे हर पल धड़कता हे दिल।
Hindi sad shayri
एक इश्क़ है कि जिस की गली जा रहा हूँ मैं,
और दिल की धड़कनों से भी घबरा रहा हूँ मैं,
कर देगा वो माफ़ मेरे हर गुनाह को,
ये सोच कर गुनाह किए जा रहा हूँ मैं।
Hindi sad shayri
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना,
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

Post a Comment

0 Comments