हैप्पी होली हिंदी शायरी : ऐसे मनाना होली को त्योहार पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार

मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
Happy holi Hindi Shayari
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा,
ये मेरी दुआ रहेगी होली मुबारक।
Happy holi Hindi Shayari
कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से होली की शुभकामना।
Happy holi Hindi Shayari
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो,
मस्ती हो कभी ना लो,
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहे,
गुड लक की हो बौछार,
आया होली का त्यौहार,
Happy holi Hindi Shayari
रंगो के होते कई नाम,
कोई कहे लाल, कोई कहे पीला,
हम तो जाने बस खुशियों की होली,
राग- द्धेष मिटाओ और मनाओ होली।
Happy holi Hindi Shayari
गुलाब का रंग गुब्बारों की मार,
गुलाब का रंग गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणें खुशियों की भरमार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।

Post a Comment

0 Comments