हैप्पी होली शायरी : ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो आपको रंग भरी होली

मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
Hindi Happy Holi Messege
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
Hindi Happy Holi Messege
रंगो की वर्षा, गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Hindi Happy Holi Messege
आज मनाना है होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसाओं सिर्फ प्यार,
मौका है अपनों से गिले मिटाने का,
रंग लेकर हो जाओ तैयार।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
Hindi Happy Holi Messege
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।

Post a Comment

0 Comments