मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
चेहरे की हँसी से हर गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ,
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ,
ये राज़ है ज़िन्दगी का, बस जीते चले जाओ।
जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला,
बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला,
अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसी को हम ना मिले और कोई हमे ना मिला।
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें।
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं।
आंखों से आँखे मिला गया कोई,
दिल की कलियाँ खिला गया कोई,
दिल की धड़कन यूँ बेताब न थी,
मुझको दीवाना बना गया कोई।
चेहरे की हँसी से हर गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ,
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ,
ये राज़ है ज़िन्दगी का, बस जीते चले जाओ।
जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला,
बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला,
अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसी को हम ना मिले और कोई हमे ना मिला।
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें।
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं।
आंखों से आँखे मिला गया कोई,
दिल की कलियाँ खिला गया कोई,
दिल की धड़कन यूँ बेताब न थी,
मुझको दीवाना बना गया कोई।
0 Comments